जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने सौंपा “ज्ञापन”…

UP Special News

चंदौली (जनमत):- यूपी के चंदौली के  सदर विकासखंड के ग्रामसभा धरौली  के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में लेखपाल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही किये जाने की मांग की है.बकौल ग्रामीण  आराजी नंबर 38मि का खसरा  जो की ग्रामीणों को सरकार ने आवंटित किया है इस खसरे की ज़मीन पर को लेकर जानकारी के लिए लेखपाल से मिलने गएँ.वहीँ आरोप है कि खसरे की जानकारी करने पर   लेखपाल ने इन लोगों को गाली देकर अपमानित किया.

इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया गया.  साथ ही ये भी बताया गया कि इस खसरे की जानकारी नहीं दी जाएगी. इसी मामले को लेकर लेखपाल के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गएँ और सैकड़ों की संख्या में डीएम कार्यालय जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे और मामले में जांच कराकर लेखपाल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग भी की गयी.

REPORT- UMESH SINGH…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…