आबकारी विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप

UP Special News

औरैया (जनमत):- अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ सख्त यूपी सरकार की मंशा के तहत औरैया जनपद में भी आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया , इस अभियान से जहां अवैध कच्ची शराब निर्माता में हड़कंप मच गया वही आबकारी विभाग ने मौके पर बरामद लहन को भी नष्ट किया ।

यूपी के औरैया जनपद में बिधूना कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में अचानक आबकारी विभाग की टीम और पुलिस फोर्स पहुंच गया , आबकारी विभाग की टीम की अचानक छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया , आबकारी विभाग की टीम के द्वारा बस्ती के घरों की सघन तलाशी ली गई , खाली पड़े प्लाटों की भी सघनता से तलाशी ली गई ।

मौके पर मौजूद आबकारी निरीक्षक जे ऐन सिंह ने बताया की शासन की मंशा और जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों पर यह कार्यवाही की गई , 10 किलो निर्मित अवैध शराब को बरामद किया और लगभग 200 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया , किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई ।

Reported:- Arun Bajpai

Posted By:- Amitabh Chaubey