अयोध्या/जनमत/10 जनवरी 2025। अयोध्या में 11 जनवरी को हिंदी तिथि के अनुसार भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है। हिंदी तिथि के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था। इस बार 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी तिथि पड़ रही है। तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 11 जनवरी को होगी और समापन 13 जनवरी को होगा। 11 जनवरी की सुबह 10:00 बजे के करीब भगवान श्री रामलला बालक राम के अभिषेक से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम के अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा आईजी जोन प्रवीण कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल ने ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के साथ राम जन्मभूमि मंदिर परिसर सहित अंगद टीला का निरीक्षण किया। प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अंगद टीला में आयोजित कार्यक्रम में रामलला का दर्शन करने आए श्रद्धालु भी शामिल होंगे। इसके लिए ट्रस्ट ने अंगद टीला से निकास द्वार का निर्माण किया है।
श्रद्धालु 11 जनवरी को जब राम जन्मभूमि मंदिर में आराध्य श्रीरामलला का दर्शन कर लेगा तो उसकी निकासी अंगद टीला से होगी। जहां एक बड़े पंडाल का निर्माण किया गया है। इस पंडाल में पांच हजार श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था की गई है। जहां पर देश के प्रख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल उनकी पुत्री कविता पौडवाल, मालनी अवस्थी, कुमार विश्वास का आयोजित कार्यक्रम को अलग अलग दिन देख सकेंगे। वहीं ट्रस्ट ने 11 जनवरी से अंगद टीला में भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की है।
REPORTED BY AZAM KHAN
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR