यूपी शिक्षक भर्त्ती में “शिक्षा मित्रों” की याचिका हुई “खारिज”…

UP Special News

उतर प्रदेश (जनमत):- उतर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले पर बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने इस मामले के संबंध में यूपी शिक्षा मित्र एसोसिएशन द्वारा दायर अपील को खारिज कर दी है, शीर्ष अदालत ने शिक्षा मित्रों को संबंधित परीक्षाओं में भाग लेने का एक अंतिम मौका दिया है। इससे पहले 24 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि कट ऑफ 60 से 65 ही रहेगा।

इससे उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के रूप में योग्यता प्राप्त करने के लिए लगभग 38 हजार शिक्षा मित्रों को कट-ऑफ अंकों में छूट नहीं मिलेगी। हालांकि, सभी शिक्षा मित्रों को एक मौका और मिलेगा। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को अपना ये फैसला सुनाया, वहीँ इसी के साथ ही शिक्षा मित्रों को एक और मौका दिए जाने की बात भी कही जा रही है.

Posted By:- Ankush Pal,

Correspondent, janmat News.