द्रौपदी “मुर्मू के राष्‍ट्रपति” बनने पर गोरखपुर के वनटांगिया गांव में खुशी की लहर

UP Special News

गोरखपुर (जनमत ) :- राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाली भाजपा की प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत का जश्‍न उनके गांव से लेकर यूपी के गोरखपुर में भी दिखाई दिया. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के चहेते वनटांगिया गांव में भी लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. पुरुष, महिलाओं और युवतियों के साथ बच्‍चे भी ढोल-नगाड़े के बीच नाचते-गाते हुए दिखाई दिए. इन्‍द्र देवता ने भी बारिश कर वनटांगिया गांव के लोगों की खुशी में चार चांद लगा दिया|

 

गोरखपुर के वनटांगिया गांव खाले टोला में वनटांगिया गांव के लोग भी आज काफी खुश दिए. भाजपा प्रत्‍याशी आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू के राष्‍ट्रपति बनने पर यहां पर भी ग्रामीण ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते दिखे. मानसून की पहली बारिश के बीच नाचते-गाते इन ग्रामीणों के चहरे खिल गए. योगी आदित्‍यनाथ ने साल 2017 में देश की आजादी के पहले से मूलभूत सुविधाओं से वंचित इन वनटांगिया गांव के लोगों को न सिर्फ राजस्‍व गांव का दर्जा दिलाया, बल्कि उन्‍हें आवास, सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा समेत वे तमाम मूलभूत सुविधाएं भी दिलाई, जो हर आम नागरिक का अधिकार है. आजादी के पहले से ही इन गांव के लोगों ने राजस्‍व गांव का दर्जा नहीं मिलने की वजह से बिजली तक नहीं देखी थी|

वनटांगिया गांव के प्रधान बलराम ने बताया कि गांववाले काफी खुश हैं. उन्‍होंने बताया कि आदि‍वासी मूल की भाजपा प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू के राष्‍ट्रपति बनने से वनटांगिया गांव में काफी खुशी का माहौल है. इन्‍द्रदेव भी बारिश कर उनकी खुशियों को दोगुना कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि आज उनके गांव में जश्‍न का माहौल है. वे लोग ढोल-नगाड़े के साथ खुशियां मना रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि आज आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत की राष्‍ट्रपति आदिवासी मूल की द्रौपदी मूर्मू जी बनी हैं. यही वजह है कि गांव की महिलाएं, पुरुष और बच्‍चे भी झूम-नाच रहे हैं|

गोरखपुर के चरगांवा ब्‍लॉक की प्रमुख वंदना सिंह ने कहा कि आज गांववालों के लिए खुशी का दिन है. आदिवासी मूल की द्रौपदी मुर्मू ने भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वनटांगिया गांव के लोगों को राजस्‍व गांव का दर्जा दिलाया और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई. आज इनकी जिंदगी बदल गई है. आज गांववाले काफी खुश हैं और खुशियां मना रहे हैं|

Reported By – Ajeet Singh 

Published By – Vishal Mishra