लखनऊ (जनमत) :- लोकसभा चुनावों में आचार संहिता के उल्लंघन के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे की रोक लगा दी गयी है. वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक बार फिर अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं। यहां दर्शन-पूजन के साथ संतों से मुलाकात करेंगे। आचार संहिता के उल्लंघन में चुनाव प्रचार से यह उनका निजी दौरा बताया जा रहा है। हालाँकि इसके बाद भी इस दौरे का अगर सियासी मायने निकाले जाएँ तो गलत नहीं होगा वहीँ बताया की दौरे का उद्देश्य मंदिरों में दर्शन-पूजन और संतों से आशीर्वाद लेना मात्र है.
वहीँ इस बारे में श्रीरामजन्म भूमि न्यास के सदस्य दिगंबर अखाड़ा के महंत ने जानकारी दी है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे तक अयोध्या पहुंचेंगे। हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। इसके बाद श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भी मुलाकात करेंगे। इसके कोई सियासी मायने न निकाले जाए.