गोरखपुर (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर जिले में लगातार बढ़ते अवैध शराब और कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने का काम कर रही है. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिरो द्वारा सूचना पाकर बेलीपार पुलिस ने फरसही से तीन अभियुक्ततो को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री का हैरान कर देने वाला बयान….
वही छापेमारी के दौरान अवैध कारोबारियों के पास से 200 लीटर कच्ची शराब के साथ ही शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की है. वहीँ इस सम्बन्ध में सीओ बांसगांव ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया और साथ ही बरामद सामग्रि को नष्ट कर दिया गया। वही लगातार क्षेत्र में इस तरह के अभियान चलाकर कच्ची शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जायेगा।