आशियाना पुलिस का गुडवर्क…..

CRIME UP Special News

लखनऊ(जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराधों के बीच लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में दिए गए निदेशो के क्रम में एसपी नगर (उत्तरी) के निर्देश पर सी0ओ कैंट, प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में गुरुवार को  बंगला बाज़ार के चौकी इंचार्ज विनय कुमार तिवारी, व उ0नि0 सौरभ तिवारी  का0 आकाश गुप्ता, का0 सुमित कुमार, का0 दीपक कुमार का0 बलवन कुमार बंगाल बाज़ार मै वाहनों की चेकिंग कर रहे थे|

तभी इन्हें सूचना मिली की कुछ संदिंग्ध लोग जो कि देवी खेडा मोड़ के पास खड़े है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है सूचना मिलते ही बंगला बाज़ार चौकी इंचार्ज अपने दल बल के साथ देवी खेडा मोड़ पर पहुच कर संदिंग्ध खड़े लोगो की घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया इन के पास से पुलिस ने एक अदद 315  बोर का देशी तमंचा और एक 315 बोर का अदद  कारतूस के साथ साथ एक अदद मोबाइल फ़ोन के साथ 70 रुपये बरामद किया पकड़ें  गए अभियुक्त एक शातिर बदमास है जिन का कई थानों में कई मामले मै नाम दर्ज है|

Posted By:-Amitabh Chaubey