रामपुर (जनमत) :- लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौहम्मद आज़म खा पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज हुआ है. वहीँ इनपर आरोप है की सपा नेता ने ज़िला प्रशासन के खिलाफ लोगो को भड़काने का प्रयास किया है. इस भाषण में सपा नेता रामपुर की जनता को बता रहें हैं की ज़िलाधिकारी, अपर ज़िलाधिकारी, एसडीएम सदर और सिटी मजिस्ट्रेट.. ये सभी अधिकारी जिले के माहौल को ख़राब करने के लिए भेजे गएँ हैं. इन अधिकारीयों ने कमज़ोरों को तेज़ाब डाल कर गलाया है….. यह अधिकारी रामपुर को खून से नहलाना चाहते हैं”.
वहीँ इस मामले में कांग्रेस नेता फैसल लाला ने शिकायती पत्र दाखिल किया है और सपा नेता के विवादित भाषण पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही है और आरोप लगाया है की आज़म खा न सिर्फ चुनाव आयोग को दबाव में लेना चाहते हैं बल्कि जनता को उकसाकर इन अधिकारियों पर हमला कराने का प्रयास कर रहें हैं। इस वजह से सपा नेता के भाषणों पर रोक लगाने और मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग पर प्रशासन ने आज़म खान पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।