बुलंदशहर (जनमत) :- यूपी के बुलंदशहर जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बुलंदशहर के नरौरा रामघाट रोड पर नरौरा परमाणु केंद्र के समीप खंभे से टकराकर संदिग्ध परिस्थितियों में इंडेन गैस का टैंकर अचानक पलट गया। वहीँ गैस के टैंकर पलटने से क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घर छोड़कर भागने लगे। बताया जा रहा है कि टैंकर के रोड पर अचानक पलटने से गैस का रिसाव होना भी शुरू हो गया। जिससे लोगो में डर का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं करीब में निवास करने वाले लोगों के मुताबिक इस टैंकर के पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीँ मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस के रिसाव की देखते हुए ततकाल आसपास के मकानों को खाली कराया । इसी के साथ ही पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से टैंकर के पास का रास्ता भी फिलहाल बन्द कर दिया है और लोगों को टैंकर के पास जाने से रोका दिया गया। वहीँ पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ के इंडियन गैस के कार्यालय में संपर्क कर, कार्यालय से गैस के रिसाव को रोकने के लिए एक टीम को बुलाया गया है. वहीँ जिस तरीके से टैंकर में गैस का रिसाव हो रहा है पुलिस ने अपनी सूझबूझ से आसपास के मकानों को खाली करा दिया है.
Posted By :- Ankush Pal