एडीओ पंचायत नहीं कर रहें नियमों का “पालन”…

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर जनपद के मछरेहटा विकास खण्ड की है जहाँ ग्रामपंचायत मछरेहटा के पूर्व प्रधान काजी मोहम्मद असलम द्वारा आर टी आई से सूचना मांगने पर विभाग ने काजी असलम पूर्व प्रधान मछरेहटा को 13140 रुपए नगद जमा करने का नोटिस भेजा ।पूर्व प्रधान भी सिक्कों से भरा बैग लेकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे?और उनकी प्रमाणित सूची पार्टनर प्रोपराइटर्स के नाम संबंधी सूचना मांगी थी यह सूचना दिनांक 13 जून 2022 को मांगी गई थी परंतु नियत समय पर सूचना आवेदक को नहीं दी ।गई जबकि उक्त सूचना मांगे जाने के 1 सप्ताह बाद कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी सीतापुर द्वारा मछरेहटा के एडीओ पंचायत को अभिलंब सूचना देने के लिए कहा गया था ।और उन्होंने यह भी उल्लेखित किया था कि यह सूचना के अधिकार से संबंधित है.

अतः समय सीमा का ध्यान रखा जाना चाहिए इसे प्राथमिकता दें इसमें विलंब कदापि न किया जाए इसके बावजूद भी दिनांक 27 जुलाई को सहायक विकास अधिकारी संदीप कुमार द्वारा सूचना आवेदक को एक नोटिस दिया जाता है आवेदक को 13140 रुपए नकद जमा करने का नोटिस दिया गया जिसको लेकर पूर्व प्रधान मछरेहटा काजी मोहम्मद असलम एक बैग में तरह हजार एक सौ चालीस रुपये के सिक्के भरकर पहुंचे जब वह बैग A D O पंचायत संदीप कुमार के ऑफिस में खोला गया तो उसमें सिक्के ही सिक्के थे ।लेकिन फिर भी आवेदक को तीन दिन का समय दिया गया कि आपको तीन दिन में फोन द्वारा सूचना देकर बुलाया जाएगा और रुपये जमा करके आपको सूचना उपलब्ध कराई जाएगी अब सवाल उठता सूचना के अधिकार में क्या नकद रुपया जमा किया जाता हैं ?यह कार्यशैली मछरेहटा विकासखंड के अधिकारियों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।

REPORT- ANOOP PANDEY..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…