उत्तर प्रदेश (जनमत) : करवा गुज़र गया और गुबार देखते रहे… आम लोगो के दिलों में खास जगह बनाने वाले मशहूर कवि और संगीतकार गोपाल दास नीरज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसी के साथ ही संगीत की दुनिया का यह महान सितारा अस्त हो गया. संगीतकार की 93 साल की उम्र हो गयी थी लेकिन उनका संगीत हमारे दिलो दिमाग में हमेशा गूंजता रहेगा और उनकी याद दिलाता रहेगा.
आपको बता दे की एक समय संगीतकार को इटावा की कचहरी में टाइपिस्ट का काम करना पीडीए था । हालाँकि उसके बाद सिनेमाघर की दुकान पर नौकरी भी की है . लेकिन जहाँ चाह होती है वही रह भी होती है. इसी के तहत गुमनामी से निकलकर अपना नाम और मुकाम अपने दम पर बनाया और संगीत की दुनिया में छा गए. उनके गीत सिनेजगत में हमेसा गुनगुनाये जायेंगे और उनकी याद हमेसा सिनेजगत को आएगी और उनकी कमी हमेशा खलेगी.