कानपुर के नवागत सीएमओ से जनता की उम्मीद जगी

UP Special News

कानपुर/जनमत/24 दिसम्बर 2024। नवागंतुक हरिदत्त नेगी के कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कानपुर की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार देखने को मिलेगा। ऐसी उम्मीद कानपुर का प्रत्येक नगरवासी डाक्टर हरिदत्त नेगी से लगाए बैठा है।
बतादें कि डाक्टर हरिदत्त नेगी पीलीभीत से हस्तानान्तरण होकर कानपुर आगमन हुआ है। कानपुर की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नए सीएमओ की प्राथमिकता है। हमारे कानपुर संवाददाता से बातचीत के दौरान नवागंतुक सीएमओ ने बताया कि सरकार की योजनाएं प्रत्येक नागरिक तक चाहे वो किसी वर्ग का हो उस तक पहुंचना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही पूछने पर बताया कि वो निजी अस्पताल जो मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे है उनके खिलाफ कड़ी विभागीय शासकीय कार्यवाही की जाएगी। साथ में यह भी बताया कि जन औषधि की दवाएं सरकारी अस्पतालों में लिखना अनिवार्य होगा। जिससे गरीब व्यक्ति भी समस्त सरकारी लाभ उठा सके।

REPORTED BY ALOK SHARMA

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR