गोरखपुर(जनमत):- गोरखपुर के रहने वाले रूपचंद जो कुवैत में एक निजी कंपनी मे काम करते थे| वही 30 अप्रैल को गोरखपुर के रहने वाले रूपचंद की मौत के बारे में कुवैत में उनके रूम पार्टनर ने उनके फोन से रूपचंद के परिवार में जानकारी दी| आपको बता दें रूपचंद की मौत की सूचना मिलने के बाद उनके परिवार में शोक की लहर छा गई है लेकिन रूपचंद की मौत की सूचना मिलने के बाद उनके बारे में कोई जानकारी उनके परिवार को नहीं मिल पा रही है और ना ही कुवैत में जिस कंपनी में यह काम करते थे वहां के किसी अधिकारियों से इन लोगों की बात हो पाई है।
गोरखपुर में भाजपा पार्षद दल के उपनेता ऋषि मोहन वर्मा को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने रूप चंद के परिवार की मदद करने के लिए आगे आएं और गोरखपुर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय को इस बात की लिखित जानकारी दी इसके बाद यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा तो मुख्यमंत्री ने परिवार की मदद के लिए पहल की और मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया और उनसे मामले की सच्चाई पता लगाने का अनुरोध भी किया इसके साथ ही चंद की शोक संतप्त परिवार की मदद का भी भरोसा दिया है|
कुवैत में रूप चंद के रूम पार्टनर ने उनके परिवार को मौत की जानकारी वीडियो कॉल के माध्यम से दी जब उनके परिवार वालों ने उन्हें दिखाने की बात की तो रूम पार्टनर ने शव को पुलिस द्वारा ले जाने की बात करता रहा कई बार तो रूपचंद के परिवार के फोन को भी काट दिया रूप कुमार के परिवार के बार-बार गुजारिश करने के बाद भी लोग वीडियो कॉल के माध्यम से रूप कुमार को नहीं दिखा रहे थे । वही मीडिया से बात करते हुए रूप कुमार के परिवार वालों ने बताया कि हमें अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा है और उन्होंने विदेश मंत्री से इस बारे में संज्ञान लेकर उनकी असलियत की जानकारी करने की गुहार भी लगाई है परिवार वालों का यह भी कहना था कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी हो गई है तो उनके शव को भारत में मंगाया जाए ।
Posted By:- Ajit Singh