ललितपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर के कोतवाली महरौनी क्षेत्र के ग्राम चौकी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजते हुये गांव में शराब को पूर्ण रूप से बंद कराये जाने एवं बिना लाइसेंस बेची जा रही अवैध शराब पर पाबंदी कराये जाने के साथ ही असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिये जाने की मांग उठायी है।जिलाधिकारी को भेजे गये शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ अराजक तत्वों द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि गांव के कई लोग गांव में बिना लाइसेंस बिक रही अवैध शराब के खिलाफ आवाज उठाते हैं। अवैध शराब की बिक्री से जहां एक ओर बच्चों की शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं में असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो रहा है।
बताया कि शराब के नशे में लोग आपस में विवाद करते हुये गांव का माहौल अशांत करने पर आमादा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन होने वाले विवाद से किसी बड़ी घटना कारित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करायी जाकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय अभय, पेरा, विद्या, अजब, रूबी राजा, राजवती, लक्ष्मी, लाड़कुंवर, जगभान सिंह, धर्मराज, अनीतादेवी, पार्वती, ज्योति तिवारी, आनंद, सगुर सिंह, विमला, हल्की, लक्ष्मी लोधी, कृष्णा, गुडडी, गेंदारानी, पंकज, जलेब कुंवर, सिंधपाल, कुन्दन, धनुषरानी के अलावा अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।