बस्ती (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र से जाली नोट बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को स्वाट टीम और पुलिस की टीम ने मिलकर गिरफ्तार किया है, पकड़े गए युवक के पास से 1 लाख 34 हजार रूपए के जाली नोट पुलिस ने बरामद कियें हैं … जिसमें 250 जाली नोट 500 की है और बाकी के जाली नोट 200 के है, वहीँ पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने प्रिंटर और स्कैनर भी बरामद किया है.
पकड़ा गया युवक बहराइच जिले का रहने वाला है,वहीँ पूछ ताछ में एक और युवक का नाम सामने आया है, दोनों मिल कर नकली नोट बनाने का काम कर रहे थे, 50 हजार रूपए लेकर एक लाख की नकली नोट देते थे, वहीँ इस मामले में एसपी ने बताया की कम्प्युटर से असली नोट को स्कैन कर नकली नोट को बनाया जाता है और हैरान की बात यह है की नकली नोट देखने में बिलकुल असली जैसे लगते है और इसे आसानी से पहचाना भी नहीं जा सकता है,