सोनौली ,महराजगंज (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के ज़िला गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनौली कोतवाली के करीब बुधवार की सुबह एक खाली टूरिस्ट बस और नेपाली टैंकर की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं।
ये हुए घायल
बस व टैंकर की टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुँचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना में टैंकर के चालक प्रकाश क्षेत्री निवासी भैरहवा व बस चालक संतोष और परिचालक राजेश निवासी शिवपुर थाना शिवपुर जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने हादसे में घायलों को इलाज के लिए रतनपुर सीएचसी ले गई। जहाँ बस चालक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गलत लेन पर आ रही टैंकर के चलते हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस सोनौली से गोरखपुर की ओर अपनी लेन से आ रही थी। अभी वह सोनौली कोतवाली चौराहा के पास पहुँची ही थी कि विपरीत दिशा से गलत लेन पर आ रही टैंकर से आमने-सामने टकरा गई। जब हादसा हुआ तो कोहरा भी था। लोगों का बताना था कि हादसे का कारण टैंकर चालक की गलती रही। कोतवाली प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह का बताना है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक को गंभीर चोट आई है।
Reported By :- Vijay Chaurasiya