ट्रेनों का संचालन शीघ्र शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

ट्रेनों का संचालन शीघ्र शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

UP Special News

महराजगंज(जनमत):-  गोरखपुर-नौतनवां रूट पर ट्रेनों के संचालन की मांग लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने रेलवे महाप्रबंधक के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक  गुफरान अहमद को सौंपा। ट्रेनों का संचालन शीघ्र शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश सहानी, मंडल सचिव आशीष अग्रहरी, ओमप्रकाश मौर्य, मिलन सहानी, रिजवान आदि ने रेलवे महाप्रबंधक को संबोधित ज्ञापन में कहा कि आवागमन के लिए ट्रेन की यात्रा सबसे बेहतर व सुरक्षित होती है। नेपाल के सटे इलाकों से जनता का आवागमन नौतनवां, गोरखपुर एवं अन्य बड़े शहरों में होता है। कोरोना के कारण मार्च से ही ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था। तबसे अभी तक ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ, जिससे जनता को  काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन ने जनहित को देखते हुए बाजार, आवागमन सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं का संचालन शुरू कर दिया।

ऐसी हालत में नियमानुसार तरीके से नौतनवां-गोरखपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का चलना जरूरी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अविलंब ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ तो भाकियू कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान रामहित यादव, चिन्नी, सुवाष, रमेशचंद, संतोष, रामवृक्ष, रामरतन गौड़, दीनानाथ, सुदर्शन, सुधिराम, गोविंद, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Vijay Chaurasiya