लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना हसनगंज के एलयू चौकी इंचार्जे की पिटाई के मामले में आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि विधायक खुद मौके पर मौजूद थे जिसे लेकर उनकी भूमिका को लेकर पुलिस अभी भी जांच का हवाला दे रही है। गौरतलब है कि एलयु चौकी इंचार्ज से उस वक्त बीकेटी से बीजेपी विधायक के गुर्गों ने मारपीट की थी जब अटल अस्थि विसर्जन से विधायक वापस लौट रहे थे। उसी समय एलयू मारपीट मामले में फरार चल रहे आरोपि को पकड़ने के दौरान विधयक के गुर्गों ने दरोगा की ही पिटाई कर डाली।
यह भी पढ़े-जब गुस्से का टूटा बाँध …तब भाई ने ली भाई की जान
पीड़ित दरोगा की तहरीर पर हसनगंज थाने में मुख्य आरोपी और उसके अज्ञात 8 साथियो पर गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। और अब मुख्य आरोपी सहित बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है । पुलिस का दावा है बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । हालांकि इस मामले में कहीं ना कहीं पुलिस अधिकारी विधायक के रसूख के आगे नतमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं । क्योंकि जिस वक्त दरोगा से मारपीट की गई उस वक्त मौके पर बीकेटी विधायक भी मौजूद थे ..बावजूद इसके SP ट्रांसगोमती वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्यवाही की बात कह रहे हैं ।