सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर जिले के ब्लाक एलिया स्थित ग्राम पंचायत सेमरहन में वर्ष 2015 में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में एक पक्ष ने मतों की गिनती के दौरान हारने के बाद 144 वोटों की दोबारा गिनती कराई गयी जिसपर वो विजयी हो गया… जिसका विरोध दुसरे पक्ष ने किया और पुनः गिनती की अपील की गयी जिसे कथित रूप से उपजिलाधिकारी ने खारिज कर दिया, और एक पक्ष को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया, जिसके बाद मामला न्यायालय में विचाराधीन हो गया.
वहीँ न्यायालय ने सात माह पहले मतों की दुबारा गिनती का आदेश निर्गत किया और एक माह में गिनती पूरी कराने और पंचायतीराज अधिनियम के तहत जांच का आदेश उपजिलाअधिकारी महोली को दिया लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी न्यायालय के दिए आदेशों के मुताबिक कार्यवाही नहीं की गयी और न ही मतों की दुबारा गिनती ही कराई गयी. जिसके चलते पीड़ित पक्ष उपजिलाधिकारी महोली के कार्यालय के लगातार चक्कर लगा रहा है लेकिन न्यायालय के आदेशों का अभी तक अनुपालन नहीं हो पाया है और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना हो रही है. वहीँ पीड़ित पक्ष के मुताबिक अगर इस मामले में उपजिलाधिकारी न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं करते हैं और मतों की गिनती नहीं कराई जाती है तो पीड़ित पक्ष आत्महत्त्या करने को विवश हो जाएगा.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.