रामपुर(जनमत):- रामपुर में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सदभाव गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें ज़िले के सभी थाना अध्यक्ष सीओ सहित सभी बुद्धिजीवी सम्मानित व समाजसेवी लोगों को एकत्र कर एसपी रामपुर ने उनके साथ संवाद किया ।वहीं इस दौरान रामपुर एसपी अशोक कुमार शुक्ला अपनी स्पीच के दौरान कहा कि आप लोग फर्जी मुकदमे दर्ज करवाते हो इसलिए दरोगा जी वसूली करते हैं आप खुद ही मौका देते हो वसूली करने के लिए यह कहते दिखाई दिए रामपुर के एसपी आप खुद सुनिए रामपुर एसपी की जुबानी वसूली की पूरी कहानी।
यही नही एसपी रामपुर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हिन्दू या मुस्लिम लड़की भाग जाती है तो उनके माता पिता शिकायत लेकर आते है तमाशा करते है में तो उन माँ बाप को जेल भेजना चाहूंगा जो यह शिकायत लेकर मेरे पास आते है के साहब मेरी बच्ची चली गई है। पैदा कर के छोड़ दिया है किस के भरोसे छोड़ दिया है भाई ओर अच्छा लगे तो यह भी सुन लो के एक दो बच्चे पैदा करो जिसकी परवर्षी हो सके।