शाहजहांपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रेलवे कॉलोनी के बंद क्वार्टर में रविवार दोपहर टीटीई सलिल चौधरी की 87 वर्षीय मां लीलावती का शव मिला है। जानकारी के अनुसारजब क्वार्टर से बदबू आई तो लोगों की सूचना पर सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने क्वार्टर का दरवाजा तोड़ा और शव कब्जे में लिया। वहीँ पोस्टमार्टम चौका देने वाला खुलासा हुआ है जो वाकई में हैरान कर देने वाला है.जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के आलमनगर क्षेत्र में रहेने वाला सलील चौधरी रेलवे में टीटीई के पद पर शाहजहांपुर में तैनात है.
यह भी पढ़े- एग्जिट पोल के बाद सीएम शिवराज के ऊपर भाजपा नेता ने लगाया ये आरोप…
वहीँ बताया जा रहा है की वह कई दिनों से ड्यूटी पर भी तैनात नहीं था और शराब का आदि था. वो अपनी बुजुर्ग माँ के साथ शाहजहांपुर में रहता था. सलिल दो दिन पहले बुजुर्ग मां को क्वार्टर में बंद करके कहीं चला गया था. यही नहीं बेटे ने ही पड़ोसियों को मेसेज करके यह जानकारी दी की मेरी माँ घर के अन्दर बंद है और उनकी मौत हो गयी हैं, आप लोग जाकर देख लो. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक लीलावती की मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी। उनके फेफड़े गले हुए थे। पेट में भोजन का कोई अंश नहीं मिला। जाहिर है कि वह कई दिन से भूखी थीं। सलील के पिता कांग्रेस से एमएलसी भी रह चुके हैं, जिनका देहांत हो चुका है.