प्रतिस्पर्धा से छात्रों को अनुसासन और समूह मैं कार्य करने का मिलता है अनुभव

UP Special News

एटा (जनमत):- खेलो इंडिया बड़ो इंडिया के मूलमंत्र से ओतप्रोत विभिन्न उम्र के वर्ग के छात्र और छात्राओं ने खेल के विभिन्न प्रारूपों मैं अपनी दक्षता और प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए बढ़ते भारत मे खेल की भूमिका को आगे बढ़ाया, जी डी इंटरनेशनल स्कूल मैं आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता मैं आज मुख्य अतिथि के रूप मैं आये उपजिलाधिकारी प्रतीत त्रिपाठी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शारीरिक खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि आज के समय बच्चों मैं  मोबाइल गेम की लत पड़ चुकी है वो मोबाइल गेम के चलते देश की संस्कृति और स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक आउटडोर गेम से दूरी बना चुके हैं|

ऐसे मैं विधालय प्रबंधन द्वारा आयोजित ये खेल प्रतियोगिता काफी महत्वपूर्ण है, अभिभावकों को भी इस और ध्यान देना चाहिए, अनुशासन, समूह मैं कार्य करना और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पढाई के साथ साथ खेल की महती भूमिका रहती है, ऐसे खेल कार्यक्रमों से बच्चों को काफी सीखने को मिलेगा, केंद्र व प्रदेश की सरकार खेलों को लेकर काफी महत्वपूर्ण प्रयास कर रहीं हैं जिसके चलते देश के युवा आज पूरे विश्व मैं हर प्रतियोगिता मैं देश के लिए मैडल लाकर देशवासियों को गौरवान्वित कर रहे हैं विधालय के प्रबंधन मैं अशोक यादव,अजय मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो दिया गया वहीं छात्र और छात्राओं ने  गार्ड ऑफ़ ओनर के साथ पुष्प देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम मैं नींबू चम्मच दौड़,जलेबी दौड़,कबड्डी, रस्सा खींच,टाइकुआंदो, बॉलीबाल, बैडमिंटन सहित कई प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Reported By:- Nand Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey