गाजीपुर(जनमत):- गाजीपुर पुलिस ने बीते 28/29 जून की रात में मोहम्मदाबाद कोतवाली के मड़ईपुर थाना क्षेत्र में हुए 2 मौसेरे भाइयों के डबल मर्डर की मिस्ट्री को खोल दिया है, आज एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने आरोपी हत्यारे रविंद्र बिंद, उम्र 21 वर्ष को हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल के साथ पुलिस हिरासत में मीडिया के सामने पेश किया और जो जानकारी दी वह चौकानेवाले थी। आरोपी हत्यारा ग्राम प्रधान का पड़ोसी है और उनका स्वजातीय भी है लेकिन मन बड़ और गुंडा किस्म का युवक है, जिसे ग्राम प्रधान के बढ़ते राजनीतिक रसूख से जलन थी और वह अपना वर्चस्व बनाकर रखने की चाहता में कई बार ग्राम प्रधान के परिजनों और उसके घर वालों से मारपीट भी की, अभी हाल में 22 जून को स्थानीय नंदगंज थाने अंतर्गत भी इसने इन लोगों से मारपीट की थी, लेकिन खुद ही निपट लेने की प्रवृति ने पुलिस को सूचना नहीं दी और इस बीच 28 और 29 जून की रात आरोपी रविंद्र बिंद ने मौका देखकर ग्राम प्रधान के बेटे और उसके मौसेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी|
जबकि एक युवक मौके से जान बचाकर भाग गया था और उसने घरवालों को यह सूचना दी थी, जिसके बाद ग्राम प्रधान और मृतक के पिता रामनाथ बिंद ने थाने में एफ आई आर की थी और पुलिस आरोपी हत्यारे को खोज रही थी जिसे आज पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। इस पर गाजीपुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया उन्होंने हत्या के बारे में बताया कि मडईपुर गांव में बीते 28/29 जून की रात डबल मर्डर के सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रविन्द्र बिंद को पुलिस ने आला कत्ल के साथ वाहन चेकिंग के दौरान भांवरकोल थाना इलाके के भरौली के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दरसअल मुहम्मदाबाद थाना इलाके के बढ़ईपुर गांव में 28/29 की रात मौसेरे भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
जिसमे से एक मृतक प्रधान रामलाल बिंद का पुत्र था और दूसरा मृतक उसका मौसेरा भाई था। मामले में ग्राम प्रधान रामलाल ने गांव के ही रविन्द्र बिंद के खिलाफ तहरीर दी गई थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी रविन्द्र की गिरफ्तारी के लिए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर तलाश कर रही थी। आज स्वाट, सर्विलांस और मोहम्मदाबा थाने की टीम की संयुक्त कार्रवाई में डबल मर्डर के आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की जानकारी एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेसकांफ्रेन्स कर दी है। इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान बढ़ईपुर रामलाल के द्वारा तहरीर दी गई थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए लगातार उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
साथ सर्विलांस के माध्यम से भी लगातार उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस की सर्विलांस टीम के द्वारा गुजरात के सूरत में पैसा निकालने के बाद आरोपी के मोबाइल में मैसेज आने के बाद उसे ट्रेस किया गया था। जिसके बाद उसे ट्रेस करते गाजीपुर की पुलिस सूरत पहुंच गई। लेकिन आरोपी वहां से ट्रेन पकड़ कर वापस गाजीपुर आ रहा था। जिसे आज ग़ाज़ीपुर-बलिया बार्डर पर भरौली के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि हत्या के पीछे आपसी विवाद और गुंडई में मारपीट हुई थी। इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। नहीं तो इस तरह की घटना नहीं होती।
Reported By:-Hasin Ansari
Posted By:- Amitabh Chaubey