लखनऊ (जनमत) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा परिसर में नौवें तल पर शनिवार सुबह अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने से धुएं का काला गुबार देख लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फौरन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस जब तक आग बुझा पाती तब तक दोनो होटल धू-धू कर जलने लगा। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े –इंसेफ्लाइटिस की रोक थाम के लिए बना स्टॉप जेई/एईएस ऐप
जानकारी के मुताबिक, घटना हजरतगंज कोतवाली से महज 500 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित एसबीआई (SBI) की मुख्यशाखा की है। यहां सुबह जैसे ही सभी कर्मचारी कार्यालय पहुँच रहे थे कि प्रशासनिक भवन भवन में आग लग गई। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। दमकल कर्मियों ने खिड़कियां तोड़कर पानी की बौछार से आग पर काबू पा लिया। आग लगने के बाद एक व्यक्ति के बिल्डिंग में फंसे होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।