मुजफ्फरनगर (जनमत) :– उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेल्डा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कुछ वर्ष पहले पानी के पाइप को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. जो मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन भी है. इसी बीच जब पीड़िता घर पर अकेली थी तो विपक्षीगणों ने महिला के घर मैं घुसकर महिला के साथ मारपीट की. वहीँ इस दौरान पीडिता की बेटी ने जब बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह घायल कर दिया.
वहीँ पीडिता का आरोप है की पुलिस पीडिता की सुनवाई नहीं कर रही है जिसके चलते पीडिता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हो गयी. पीडिता ने अधिकारीयों से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है. वहीँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया है और मामले की जांच की बात कहीं है.