मूर्छित महिला को कुशल पूर्वक हायर सेंटर भर्ती कराया गया

UP Special News

 

प्रतापगढ (जनमत ) :- प्रदेश भर में चलाई जा रही 108 एंबुलेंस हम जनमानस के लिए के इलाज के लिए वरदान साबित हो रही है| आज दोपहर 13:40 में महेशगंज में एक मूर्छित महिला सुषमा पटेल 23 वर्ष जो की पुरानी ट्यूबरक्लोसिस की शिकार थी उसको हायर सेंटर रेफर किया गया जिसको अत्यंत जटिल सास की बीमारी थी जिसके कारण उसका ऑक्सीजन लेवल 68% था इस कठिन अवस्था में महेशगंज से एमटी अजीत व चालक राकेश कुमार को इस मूर्छित महिला को टीवी सप्रू प्रयागराज अस्पताल के लिए रेफर कर गया जो अपने आप में एक बहुत चुनौती था|

क्योंकि पेशेंट को सांस लेने में दिक्कत वा ऑक्सीजन लेवल बहुत कम था| प्रशिक्षित इएमटी अजीत ने अपनी सूझबूझ और ज्ञान का मिश्रण करते हुए पहले पेशेंट को ड्रिप चढ़ाते हुए अपने 108 के सेंटर डॉक्टर से परामर्श लेकर उसको 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन चढ़ाया गया वह साथ में जीवन रक्षक दवाइयां भी दी गई जिसके कारण पेशेंट को जब टीवी सप्रू अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उसका ऑक्सीजन लेवल 96% देखा गया इस कठिन परिश्रम बुद्धिमता वी साहसिक कार्य के लिए जिला अधिकारी जिला प्रोग्राम अधिकारी प्रबोघ मंमगाई वा कुंडा अधीक्षक राजीव त्रिपाठी ने कार्य की भरपूर प्रशंसा बहुत सराहना की|

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY