मैनपुरी में आर्मी सेना ने किया प्रदर्शन

UP Special News

मैनपुरी (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में बीते 21 जनवरी को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जनपद मुजफ्फरनगर के एक गाँव में अंबेडकर मूर्ति का अनावरण एवं राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से विजय हुए विधायक मदन भैया को बधाई देने गए हुए थे |

उसी समय कार्यक्रम के दौरान वहाँ पर मौजूद अराजक तत्वों ने उनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया |  जिसमें कई गाड़ियों की तोड़फोड़ भी कर दी यहाँ  तक वहाँ तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बोतल में पेट्रोल भरकर गाड़ियों को जलाने की कोशिश की गई कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई | जिस पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है |

 

उत्तर प्रदेश मैं शिथिल कानून व्यवस्था एवं अराजक तत्व की गिरफ्तारी को लेकर मैनपुरी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुँचकर जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की और चंद्रशेखर आजाद की गाड़ियों पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की |

वहीं , भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि यदि हमला करने वाले अराजक तत्वों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जल्द ही उत्तर प्रदेश में चक्का जाम करेंगे | इस संबंध में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है |

Reported By :- Gaurav Pandey

Published By :- Vishal Mishra