अयोध्या (जनमत) :- अभी हाल ही में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए अयोध्या से पलायन करने की बात कही थी जिसपर प्रशासन के द्वारा उनको सुरक्षा के इंतज़ाम कर दिए गए. वहीँ अब उनका एक और बयान भी चर्चा का कारण बना हुआ है. वहीँ जानकारी के अनुसार इकबाल अंसारी ने कहा है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए संसद में कानून बनता है तो ये अच्छी बात होगी।
यह भी पढ़े- मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार…
बाबरी मस्जिद के पक्षकार के मुताबिक अब इस मुद्दे पर राजनीति समाप्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती है कि कानून बने तो हमें कोई एतराज नहीं।गौरतलब है कि 25 नवंबर को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके कारण राम मंदिर मुद्दा एक बार फिर गर्म हो गया है.वहीँ इकबाल अंसारी के मुताबिक अब मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर झगड़ा खत्म होना चाहिए।