रेलवे मजिस्ट्रेट का “तानाशाही” रवैया…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) : जब जिम्मेदार अधिकारी ही अवैध वसूली पर उतर आयें तो आम जनता का हाल बेहाल हो तय है पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के बाराबंकी जंक्शन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान बिना टिकेट के पकड़े गएँ कई  रेलयात्रियों से रेलवे मजिस्ट्रेट ने मनमानी दंड-राशि की वसूली की है. जानकारी के अनुसार  यह घटना 6 दिसंबर की है|

जिसमे यात्रा कर रहें बेटिकट पकड़े गए यात्रियों को मांगने के बावजूद संबंधित टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा जुर्माने की रसीद देने के बजाय उनके हाथों में कोर्ट की मोहर लगाकर भगा दिया गया. यही नहीं, जिसकी जेब में जितना पैसा था, वह सब ले लिया गया और किसी को भी उसकी रसीद नहीं दी गई और भगा दिया गया|

वहीँ इस मामले में एक वरिष्ठ रेल अधिकारी के अनुसार रेल प्रशासन सम्बंधित रेलवे मजिस्ट्रेट की  मनमानी और कामकाज से बेहद परेशांन है|

वहीँ यात्रियों ने पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ जंक्शन के रेलवे मजिस्ट्रेट कैलाश कुमार पर ही सीधे मनमानी दंड-राशि वसूलने और रसीद नहीं देने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया है जिसमे  एक व्यक्ति के द्वारा स्पष्ट सुना जा सकता है कि रेलवे मजिस्ट्रेट ने सिर्फ उनके साथ ही नहीं, कई लोगो के साथ गलत व्यवहार किया|

पीड़ित का  टिकट मेल ट्रेन का था, गलती से वह सुपरफास्ट ट्रेन में बैठ गए थे. वहीँ जब रसीद मांगी, तो बताया गया कि रसीद कल मिलेगी और उनके हाथ में मुहर लगा दी गयी जैसे वो कोई अपराधी हों. यदि मजिस्ट्रेट ही गलत काम करेगा, तो न्याय से तो गरीब जनता का भरोसा ही उठ जाएगा|

 

रेलवे मजिस्ट्रेट की इस अवैध वसूली का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है . अब देखना यह होगा की रेलवे प्रशासन इस अवैध वसूली पर क्या कार्यवाही करता है …