लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने किया मतदान का “बहिष्कार”…

UP Special News

जालौन (जनमत) :- यूपी के जालौन में 20 मई को मतदान होना है और इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी पूरी कर चुका है। वही, चुनावी मैदान में प्रत्याशी भी जीत हासिल करने के लिए भरपूर तरीके से प्रचार कर रहे हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं की रैलियों का भी सिलसिला जारी है। ऐसे में जालौन में ग्रामीणों ने सड़क न बनने की वजह से मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है। उनका कहना है कि पिछले 60 वर्षों से यहां पर सड़क का निर्माण नहीं हुआ है चुनावी मौसम में नेताजी आते हैं और झूठे वादे करके चले जाते हैं। लेकिन बीते कई सालों से सड़क का निर्माण नहीं हो सका. जिसकी वजह से 5 गांवों का आवागमन बाधित रहता है।

बता दें कि, जालौन के कालपी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर के लोगों ने आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान न करने को लेकर प्रदर्शन किया और चुनाव का बहिष्कार भी किया। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 60 सालों से हम लोग बिना सड़क के ही जिंदगी बसर कर रहे हैं। यहां का संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।यह रास्ता पांच गांवों को जोड़ता है। लेकिन चुनाव के समय पर नेताजी आते तो हैं और तमाम बातें करके चले जाते हैं जिसका नतीजा यह है कि सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है। हम लोग अपने वोट से जनप्रतिनिधि को चुनते हैं लेकिन कुर्सी हासिल करने के बाद नेताजी दोबारा आने की हिम्मत भी नहीं जुटाते। बिना सड़क के हमारे बच्चों से लेकर स्थानीय ग्रामीणों तक को काफी तकलीफ होती है इसके साथ ही रोजगार भी काफी प्रभावित होता है। कई साल तक हम नेताजी के आश्वासन के सहारे रहे लेकिन “अब रोड नहीं तो वोट नहीं” को लेकर हम लोगों ने मोर्चा खोल दिया है और 20 मई को सड़क नहीं बनी तो हम लोग मतदान नहीं करेंगे।

REPORT- VISHNU PANDEY..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…