हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में शातिर नाइजीरियन ठगों के एक गिरोह का पुलिस की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है। गिरफ्तार नाइजीरियन ठग ऑनलाइन ठगी कर लोगों की गाढ़ी कमाई को कुछ पल में ही हड़प कर जाते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम को भारी संख्या में फर्जी पास बुक, एक्टिवेटेड सिम और अन्य सामान बरामद हुआ है।दरअसल हरदोई निवासी एक महिला ने मेट्रोमोनियल साइट के जरिये ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित महिला द्वारा शहर कोतवाली में दर्ज शिकायत में कहा गया था कि उसके साथ 6 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी की गई है। मामला ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा हुआ था।
यही वजह थी कि स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ से मामले में जाँच के लिए सहयोग माँगा। बाद में पुलिस की दोनों संयुक्त टीमों ने सर्विलांस के जरिये मामले की जाँच शुरू कर दी। जाँच के दौरान ही पुलिस टीम को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो गई। जिसके बाद हरदोई पुलिस की टीम ने दिल्ली में थाना गोविंदपुर के तुगलकाबाद में दबिश देकर 4 नाइजीरियन ठगो को धर – दबोचा। बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने जुर्म को भी कुबूल कर लिया। दिल्ली से गिरफ्तार हुए चार विदेशी ठगों ने अभी तक यूपी और एमपी समेत कई अन्य राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके है।