मड़ावरा (ललितपुर):- बुधवार को दिनभर से हो रही बारिश बीच देर शाम अचानक बिजली का तार टूटकर गिरने से घर में मौजूद एक व्यक्ति व दो गौवंश चपेट में आ गए, जिनकी दर्दनाक मौत हो गई। विद्युत करंट से हताहत ग्रामीण को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने आरंभिक कार्यवाही शुरू कर दी।
थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम गोरा कला में पिसनारी रोड पर बस स्टैंड के नजदीक रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि बुधवार के ढेर शाम हो रही बूंदाबांदी के बीच जब बिजली आई, तो हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खंबे पर बधी उसके घर की केबिल से टकरा गया और केबिल में चिंगारी के साथ आग लग गयी। उसी समय घर में मौजूद उसके 50 वर्षीय पिता प्यारेलाल पुत्र उमराव अहिरवार चिंगारी छोड़ता विद्युत केबल की चपेट में आ गया और करंट लगने से वही निहाल हो गया। अस्पताल से ग्रामीण की मौत के बाबत थाना मड़ावरा सूचना भेज दी गई। वहीं करंट के प्रवाह होते ही दो गौ वंश भी घर में बंधे हुए थे जिनकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सीमांत किसान है जिसके परिवार में पत्नी बच्चों समय 8 सदस्य हैं, जो खेतों में मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा था। परिवार के मुखिया की हादसे में मौत हो जाने पर परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है।
REPORTED BY:- SURYAKANT SHARMA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…