हरदोई(जनमत):- समाजवादी पार्टी के द्वारा इस समय रामचरित मानस पर की गई टिप्पणी को लेकर चर्चा में आये एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने इस पर तंज कसा और कहा गया कि सनातन धर्म को अपमानित करने वाले को समाजवादी पार्टी सम्मानित करती है जनता इन्हें यूपी में शून्य पर लाएगी।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने कहा जो बयान रामचरितमानस पर धज्जियां उड़ाने का काम स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया उसमें अखिलेश यादव की सहमति कहीं न कहीं नजर आ रही है।कहाकि आम जनता और लोग यह सोच रहे थे कि समाजवादी पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर कार्यवाही करने का काम करेगी परंतु ऐसा नहीं दिखाई पड़ा।स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर कार्यवाही करने के बजाय उनको इनाम देने का काम किया है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने और उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।
जिस तरह जनता ने 2017-2019 और 22 में सपा को साफ करने का काम किया 2024 और 2027 में भी साफ करने का काम जनता करेगी क्योंकि धार्मिक ग्रंथ का अपमान करने वालों के साथ जनता बिल्कुल नहीं आ सकती है जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey