अयोध्या (जनमत) :- यूपी सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात का दावा कर रही हो लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. ताज़ा मामला यूपी के अयोध्या जिले का हैं, जहाँ सी0एम0ओ0 डॉ हरिओम श्रीवास्तव को विजिलेंस टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सीएमओ साहब एक मेडिकल ऑफिसर के तबादले को रोकने की एवज में 20 हज़ार रुपये रिश्वत के तौर पर नकद लेते हुए विजिलेंस टीम के द्वरा रंगे हाथों गिरफ्तार हुएं हैं.
आपको बता दे कि मेडिकल अधिकारी …. विजय प्रताप सरोज, मसौधा सीएचसी के अमौना … पीएचसी में तैनात हैं। जिनका तबादले का आदेश हो चुका है, वहीँ इसी तबादले को रुकवाने के नाम पर सीएमओ ने मेडिकल अधिकारी से 20 हज़ार रुपये रिश्वत मांगी थी, जिसे लेते हुए सीएमओ रंगेहाथों गिरफ्तार किये गए हैं। फिलहाल वो विजलेंस की कस्टडी में है। वहीँ आरोपी सीएमओ पर भ्रष्टाचार निवारण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भ्रष्टाचार के ऐसे मामले जहाँ एक तरफ प्रशासन की छवि को धूमिल करतें हैं वहीँ दूसरी तरफ सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के दावे को भी खोखला साबित कर रहें हैं.
Posted By :- Ankush Pal