सेल्फी प्वाइंट बुंदेलखंड की पहचान है, "उरई हमारी शान है"

सेल्फी प्वाइंट बुंदेलखंड की पहचान है, “उरई हमारी शान है”

UP Special News

उरई (जनमत ) :- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव, कस्बे, शहर को साफ-सुथरा रखना प्राथमिकता में है, ताकि अच्छा वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद स्वच्छ व सुंदर हो जिससे आने-जाने वाले नागरिक अपने शहर से प्रभावित हो।

शहर के रेलवे स्टेशन के पास खाली जमीन यानी शहर के मुख्य स्थान पर आमजन द्वारा कचरा फेंक कर कूड़ा डंपिंग स्थान बना दिया गया था तथा बारिश के समय गड्ढों में पानी भरने से बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न होता था। जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य स्थान पर अभियान चलाकर नगर पालिका परिषद द्वारा मिट्टी भराव, रेलिंग, प्रकाश की व्यवस्था, आकर्षित पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण करते हुए एक सेल्फी पॉइंट बनाया है। यही नहीं, इस सेल्फी प्वाइंट को देखकर शहर के नागरिकों द्वारा तारीफ भी की जा रही है |


“सेल्फी प्वाइंट बुंदेलखंड की पहचान है उरई हमारी शान है”, लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पार्क को इतना आकर्षक बना दिया गया है कि अब आम नागरिकों द्वारा कचरा नहीं फेंका जा रहा है। खाली जमीन पर लोग कचरा गंदगी फेंकने से परहेज नहीं करते थे।अब उन स्थलों को सुंदर व आकर्षक बना दिए जाने के बाद अब लोग वहां पर लुफ्त उठा रहे हैं।

Reported By :-  Sunil Sharma

Published By :- Vishal Mishra