रामपुर (जनमत) :- यूपी के रामपुर मिलक पुलिस और एसओजी संयुक्त टीम ने सोने की बड़ी तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 100 ग्राम सोने के बिस्कुट और ₹35000 हज़ार रूपये की नगदी एक कार एक तमंचा बरामद किया है।घटना का खुलासा एसपी रामपुर राजेश त्रिवेदी ने किया और बताया कि इस मामले में चार उपयुक्त को पहले ही तस्करी के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है एसओजी टीम और रामपुर की मिलक पुलिस लगातार इन लोगों की तलाश में थी और अब इनको गिरफ्तार कर लिया है यह सभी लोग जो है सोने की बड़ी तस्करी को अंजाम देते थे.
बरहाल यह बड़ा रैकेट है जो रामपुर के टांडा के ज्यादातर लोगों के संपर्क में है और बड़े सोने की तस्करी को अंजाम देते थे फिलहाल इन लोगों से पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि लोग दुबई सऊदी अरब जैसे कंट्री से यह सोना लेकर आते थे और बड़ी तस्करी करके जो है रामपुर में लाकर खोपते थे फिलहाल पुलिस ने सभी तस्करों गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
REPORT- ABHISHEK SHARMA..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…