“स्वच्छ भारत” को लेकर याहोबा अकेडमी फ़ॉर परफार्मिंग आर्ट्स ने दिया “संदेश”

UP Special News

लखनऊ (जनमत): जहा एक तरफ़ देश में “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” अभियान को लेकर सरकार जागरूकता और मुहीम चला रही है वही हम सब का कर्तब है की सरकार की इस योजना को और भी सश्क्त और मजबूत बनाये इसी कड़ी में दिनांक 23.08.19 को लखनऊ, उ0रे0 स्टेशन पर QCI सर्वे के दौरान याहोबा अकेडमी फ़ॉर परफार्मिंग आर्ट्स, लखनऊ द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” पर आधारित नृत्य नाटिका “अब तो जागो” श्री पुनीत मित्तल के निर्देशन में प्रस्तुत की गई।

नृत्य नाटिका में “जय हो” “हो गई है पीर” एवं “ऐ गिरि नन्दनी” जैसे शास्त्रीय संगीत पर बड़ी रचनात्मकता से आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए सन्देश देने का प्रयोग किया गया।कार्यक्रम में श्री सुदीप सिंह, स्टेशन निदेशक, श्री सिद्धार्थ डांगी, मण्डल वित्त प्रबन्धक, श्री सिद्धार्थ सहायक परिचालन प्रबन्धक, श्री एम0 के0 सिंह, स्टे0अधीक्षक एवं श्री वी0के0गुप्ता, मुख्य स्वस्थ निरीक्षक उपस्तिथ थे।

अमिताभ चौबे

chaubeyamitabh0@gmail.com