हरदोई/जनमत/09 दिसम्बर 2024। हरदोई में चकबंदी विवाद को लेकर मारपीट तोड़फोड़ और फायरिंग का मामला सामने आया है। दरअसल गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में कुछ लोग चकबंदी के विरोध में हैं। इसी विवाद को लेकर चकबंदी के पक्षधर लोगों के घर पर दूसरे पक्ष ने लाठी डंडों और असलहों से लैस होकर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने जमकर मारपीट पत्थरबाजी और फायरिंग की। लोगों ने इकट्ठा होकर पलटवार किया तो हमलावर पक्ष भाग गया लेकिन उनकी बाइक मौके पर ही छूट गईं जिनमें लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से कई गाड़ियों को कब्जे में लिया है। वहीं एक घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
बतादें कि मामला हरदोई जिले के थाना टड़ियावां इलाके में टेनी गांव का है जहां चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। तमाम लोग चकबंदी कराए जाने के विरोध में हैं। बताया जा रहा है कि यहां संजय पाल चकबंदी कराना चाहते हैं जबकि अंकुश पाल चकबंदी कराए जाने के विरोध में हैं।देर रात इसी विवाद में हुई कहासुनी के बाद संजय पाल के घर पर विपक्षी अंकुश पाल ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर चले। आरोप है कि अंकुश पाल ने फायरिंग भी की। ग्रामीणों के विरोध और पलटवार पर अंकुश पाल और उसके साथी मौके से भाग गए। उनकी गाड़ियां मौके पर ही छूट गईं। जिसके बाद संजय पाल के समर्थकों ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मारपीट और बवाल की इस घटना में एक महिला घायल हुई है जिसे अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मौके से कई गाड़ियों को कब्जे में लिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी है।
REPORTED BY SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR