गोरखपुर (जनमत ) :- यूपी के गोरखपुर में होली के त्यौहार को देखते हुए फूड विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई है | बाजार जहाँ मीठे जहर से पटा हुआ है, तो वहीं टीम लगातार दुकानों और बड़ी मंडियों में छापेमारी कर सैंपल इन और अधोमानक खाद्य पदार्थों को जप्त कर रही है | त्यौहार को देखते हुए लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है | यही वजह है कि अधिकारी भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि आम जनमानस भी कहीं भी खाद्य पदार्थों में मिलावट की सूचना मिले तो तुरंत अवगत कराएँ , जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके |
यूपी के गोरखपुर में भी लगातार खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है | सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में अपर आयुक्त फूड एवं सेफ्टी विभाग कुमार गुंजन की टीम ने शनिवार को खोवा मंडी में छापेमारी की | लगातार चल रहे अभियान से मिलावटखोरों में भी हड़कंप मचा हुआ है. टीम ने अलग-अलग दुकानों से खोवा, पनीर, नमकीन और सोन पापड़ी की सैंपलिंग की. सैंपलिंग के बाद इन खाद्य पदार्थों के नमूनों को जाँच के लिए लैब में भेजा जाता है | अधोमानक और मिस ब्रांडिंग पाए जाने पर भी ऐसे सामानों को जब तक करने के साथ ही नष्ट कर दिया जाता है |
गोरखपुर के सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए उनके नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने खोवा मंडी में जाँच की है | यहाँ पर खोवा, पनीर, नमकीन, सोनपापड़ी की सैंपलिंग की जा रही है | उन्होंने बताया कि 3 स्थानों पर सैंपलिंग की जा चुकी है | उन्होंने बताया कि सैंपलिंग का कार्य लगातार जारी है | उन्होंने बताया कि त्यौहार को सुरक्षित बनाने के लिए पहले सही चार टीमें बना दी गई हैं | यह टीम पूरे जिले में सैंपलिंग के कार्य कर रही है |
सभी एसडीएम को भी यह निर्देशित किया गया है कि जहाँ भी फूड विभाग की टीम जाए उनका सहयोग किया जाए | संबंधित थानों को भी इस संदर्भ में निर्देश दिए गए हैं | उन्होंने कहा कि आम जनमानस से भी अपील है कि कहीं भी खाद्य पदार्थों में मिलावट और आधा मानक की सूचना मिलती है तो वह अधिकारियों को इस संदर्भ में जरूर अवगत कराएं. जिससे कि वे लोग त्वरित रूप से कार्रवाई कर सकें. सभी की मंशा है कि त्योहारों को सुरक्षित रूप से मनाने के प्रयास को सफल बनाया जाए |