सहारनपुर (जनमत) :- देवबंद के भाजपा सभासद एवं सहारनपुर जनपद में त्रिवेणी शुगर मिल में गन्ना अधिकारी धारा सिंह की हत्या को आरोपियों ने पूरे फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया। इस कारण अपनी लोकेशन लगातार बदलते रहे, ताकि सर्विलांस को भ्रमित किया जा सके। सीसीटीवी फुटेज न मिलती तो हत्याकांड का खुलासा हो पाना और मुश्किल हो जाता। पूछताछ में हत्यारोपी कंवरपाल और रविंद्र ने बताया कि वे दोनों नौ अक्तूबर को देवबंद पहुंचे थे। फिल्म दृश्यम को देखकर बचने की तरकीब भी तलाशने की कोशिश की थी ।
बताया जा रहा है कि वहां से कंवरपाल अपनी ससुराल गया। 10 अक्तूबर को सुबह से दोनों ने धारा सिंह की रेकी करनी शुरू की। उसके बाद दोनों अपने गांव मथुरा चले गए। नौ और दस अक्तूबर को दोनों की लोकेशन देवबंद की ही रही। इसके बाद हत्यारोपी 12 अक्तूबर को सुबह ही बाइक से देवबंद पहुंचे और रणखंडी फाटक के निकट स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर खड़े होकर धारा सिंह का इंतजार करने लगे। गांव पहुंचने के बाद कंवरपाल अपनी पत्नी को लेकर देवबंद के गांव रणखंडी स्थित अपनी ससुराल पहुंच गया। वहां रात को रुकने के बाद पत्नी की बीमार नानी को देखने के बहाने पास के ही गांव चला गया। वहां से लौटकर फिर एक रात रणखंडी में रुका और वहां से फिर अपने गांव चला गया। इससे लगातार उसकी लोकेशन बदलती रही। दिखावे के लिए बाइक में छोटी-मोटी मरम्मत कराने लगे। जैसे ही धारा सिंह आए, उनकी हत्या कर दी और वापस अपने गांव मथुरा चले गए।
Posted By :- Ankush Pal