बृज की महारानी श्रीराधारानी के जन्मोत्सव की मची बरसाने में धूम

UP Special News

मथुरा/जनमत/11 सितम्बर 2024 बुधवार। तीनों लोकों से न्यारी वृषभान दुलारी किशोरी जी का प्राकट्य उत्सव ब्रह्मचल पर्वत पर बने राधा रानी के मंदिर में बड़ी धूमधाम व हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया। ब्रह्मचल पर्वत पर बने मंदिर के अलावा पूरे बरसाने को दुल्हन की तरह सजाया गया। हर जगह राधे-राधे की गूंज सुनाई दी। पूरा बरसाना राधा नाम से गूंजायमान हो रहा है। अगर हम सुरक्षा की बात करें तो 6 जोन 18 सेक्टर में बांटा गया है। सभी जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। एकल मार्ग बनाया गया। रंगीली गली सुदामा चौक से एंट्री करेंगे। जयपुर मंदिर से वापसी होगी।

यातायात व्यवस्था के लिए 47 पार्किंग पॉइंट बनाए गए हैं। भारी वाहनों को रोका गया है। महिला सुरक्षा के लिए सादा वर्दी में महिला पुलिस तैनात है। बरसाना छोटा कस्बा है। इसीलिए प्रशासन ने अपील की है। बुजुर्ग बीमार व बच्चे भीड़ में न जाए। शासन की माने तो श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख के करीब बताई जा रही है। प्रशासन काफी चौकन्ना है। चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। जिससे कोई घटना ना हो। सभी श्रद्धालु बड़े ही उत्साह के साथ राधा रानी जी का जन्म उत्सव मना रहे हैं।

REPORTED BY – JAHID

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR