प्राइवेट महाविद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष ने दो पत्रकारों पर लगाए गंभीर आरोप

UP Special News

सिद्धार्थनगर/जनमत/13 सितम्बर 2024 शुक्रवार। जिला महाविद्यालय संघ के अध्यक्ष मुमताज़ अहमद ने करोड़ो रूपये के सरकारी राजस्व का चूना लगाने वाले कुछ पत्रकारों के खिलाफ प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है। इनका कहना है कि जिले के कुछ पत्रकार पत्रकारिता का चोला ओढ़कर अवैध प्लाटिंग का कार्य कर रहे है।

इस अवैध प्लाटिंग के कार्य में नियमों का जमकर माखौल उड़ाया गया है। सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया। साथ ही करोड़ो रूपये के राजस्व का चूना लगाया गया। इस अवैध व्यापार में काले धन के उपयोग को लेकर भू दस्तावेजों के साथ खुलासा किया गया। साथ ही तथ्यहीन भ्रामक खबर प्रसारित करने के लिए दो चैनल के पत्रकार व उनके संस्थानों को भी नोटिस भेजा गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी भी जाँच कराया जाय। लेकिन अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पत्रकार का आवरण ओढ़कर समाज में घूम रहे ऐसे लोगों की भी जांच के साथ कार्यवाई की जाए जिससे पत्रकारिता जैसी पवित्र विधा को बदनाम करने वालों पर कठोर कार्रवाई हो सके।

REPORTED BY – DHARAMVEER GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR