लखीमपुर/जनमत/14 सितम्बर 2024 शुक्रवार। खीरी जिले में एक बार फिर पलिया क्षेत्र में शारदा नदी अपने रौद्र रूप में बहना शुरु कर दिया है। बाढ़ का कारण बनबसा बैराज से छोड़े जा रहे लाखों क्यूसिक पानी से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। नेशनल हाईवे 731 भीरा पलिया हाइवे पर रपटा पुल पर तेज बहाव से पानी बह रहा है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी कही भारी न पड़ जाए। पानी के तेज बहाब में लगातार निकल रही है बसें और बाइक। प्रशासन के द्वारा रपटा पुल पर कोई सुरक्षा कर्मी नही तैनात किया गया।
आपको बता दें कि बनबसा बांध से छोड़े गए पानी से लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाको में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ी हुई साफ तौर पर देखी जा सकती है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ के पानी को रोंकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाए जा रहे है। बल्कि हाइवे पर चल रहे तेज बहाव में लोगो को रोकने के लिए कोई भी अधिकारी कर्मचारी तक तैनात नही किए गए है जोकि चिंताजनक है।
REPORTED BY – LOKENDRA PRATAP SINGH
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR