कौशांबी में फिर जंगली जानवर की दहशत, ग्रामीणों ने कहा भेड़िए ने किया हमला

UP Special News

कौशांबी/जनमत/20 सितम्बर 2024 शुक्रवार। जिले के तराई इलाकों में जंगली जानवरों का खौफ़ बढ़ गया है। ग्रामिणों में खौफ़ इस कदर है कि ग्रामीण रात भर लाठी डंडा लेकर अपने परिवार और मवेशियों की सुरक्षा के लिए पहरा देते हैं। पूरा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के शहजादपुर गांव का है। गांव की रहने वाली कमला देवी ने बताया कि शाम को उसका बेटा मवेशियों को चराने के बाद घर वापस आ रहा था तो वहां पर भेड़िए ने हमला कर दिया।

जिसमें जानवर और उसके बेटे को चोट आई है। चीख़ पुकार सुनकर ग्रामीण भागकर मौके पर पहुचे, तब जा कर उसकी जान बची। इस घटना से ग्रामीणों के दिल में दहशत है। हालांकि कुछ दिन पहले मंझनपुर तहसील अंतर्गत खोजा गांव में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। जिसमें एक मासूम सहित कई लोग घायल हो गए थे। इससे नाराज ग्रामीणों ने सियार को भेड़िया समझ कर पीट-पीट कर मार डाला था। इस घटना के बाबत वन विभाग के किसी अधिकारी ने अभी तक मीडिया के सामने कुछ भी नहीं बोल रहे है।

REPORTED BY – RAHUL BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR