दुखीराम की मौत को सपा ने बनाया मुद्दा, 22 सितंबर को सांसद ने शोक सभा करने का किया ऐलान

UP Special News

अयोध्या/जनमत/21 सितम्बर 2024 शनिवार। जनपद में सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन को लेकर बैठक में आवेदक दुखीराम के बेहोश होने व जिला अस्पताल में मौत होने के मामले को सपा ने मुद्दा बना दिया है। सपा की शुरू हुई सियासत। समाजवादी पार्टी के स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता में रौनाही पुलिस को दोषी बताया। उन्होनें कहाकि रौनाही पुलिस ने दुखीराम को धक्का मारा था जिससे दुखीराम बेहोश हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी।

सांसद अवधेश प्रसाद ने रौनाही पुलिस पर जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में 22 सितंबर को सांसद अवधेश प्रसाद मृतक के घर पर करेंगे शोक सभा। जिसमें सैकड़ो सपाई शामिल होंगे। इसी के साथ रौनाही पुलिस पर कार्रवाई की मांग किया है। सांसद ने मृतक की पत्नी को 50 लाख रुपए हर्जाना व सरकारी नौकरी की मांग की है। बतादें कि मृतक दुखीराम थाना रौनाही के हाजीपुर बरसेंडी गांव का निवासी था। वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने अपने बयान में कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हार्ट अटैक से दुखीराम की मौत हुई थी।

REPORTED BY – AZAM KHAN

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR