अयोध्या में रामायण कालीन दर्पण भूलभुलैया में विचरण कर सकेंगे सभी आवंतुक

UP Special News

अयोध्या/जनमत 28 सितम्बर 2024। राम की नगरी अयोध्या में जल्द ही अब पर्यटकों को माता सीता की खोज के भी अवसर प्राप्त होंगे। अयोध्या समेत दुनिया भर के पर्यटकों को अब जल्द ही अयोध्या में रामायण कालीन दर्पण भूलभुलैया में विचरण कर सकेंगे। सभी आवंतुक इसको लेकर भगवान राम की नगरी अयोध्या में जल्द ही शीशे से निर्मित दर्पण नुमा भूल भुलैया पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। योगी सरकार की योजना स्टेट स्मार्ट सिटी के माध्यम से नगर निगम की पहल से अयोध्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए दर्पण की भूल भुलैया बनाई जा रही है। जिसका काम अंतिम दौर मे है। वही कंपनी के डायरेक्टर शरद शाश्वत ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का नाम है, शीशे की भूल भुलैया मिरर बेस्ट सीता जी की खोज के नाम से है। अंदर आप जाएंगे शीशे के अलग-अलग चैंबर्स बने हुए हैं उसमें जाकर आपको रास्ता ढूंढना है कि वह मिलेगा नहीं आपको यह प्रोजेक्ट जो है स्मार्ट सिटी के माध्यम से स्टेट स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया गया है। इसके 3 साल के ऑपरेशन मेंटेनेंस हमारे पास ही रहेगा। यह प्रोजेक्ट नगर निगम के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

हमने अभी तक इसके टिकट के दाम को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। नगर निगम अपनी बोर्ड बैठक में निर्धारित करेगा की इसकी क्या टिकट वैल्यू होगी। हमारा जो काम था इसको इंस्टॉल करके दे देना और इसके ऑपरेशन मेंटेनेंस का हो सकता है कि यह दीपोत्सव से पहले ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाए नहीं तो दीपोत्सव में यह ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का काम ऑलमोस्ट डन हो चुका है। एक बार में इस भूल भुलैया में 20 से 30 लोग जा सकते हैं। यह वॉकिंग है जस्ट कि आप जाएंगे फिर आगे निकल जाएंगे यह वॉकिंग भूल भुलैया है। 20 30 आदमी जब बाहर निकल जाएंगे तो दोबारा फिर इतने आदमी प्रवेश कर सकते हैं। हम कह सकते हैं कि इसका ऑपरेशनल टाइमिंग सुबह 10:00 बजे से रात में 8:00 या 7:00 तक किया जा सकता है। इंडोर इसको कभी भी चला सकते हैं इस भूल भुलैया में एक व्यक्ति मैक्सिमम 8 से 10 मिनट तक रह सकता है। अगर किसी को इसके अंदर रास्ता नहीं मिलता है और वह भूल भुलैया में रास्ता भूल गया है तो उसको हमारे आदमी गाइड करेंगे कि आपको राइट जाना है कि लेफ्ट जाना है फिर उनको बाहर भी निकाल लिया जा सकेगा। स्पीकर के थ्रू आकाशवाणी के जैसे अनाउंसमेंट कर उनको बाहर जाने का रास्ता बताया जाएगा। इस भूल भुलैया के अंदर जाने वाले लोगों के लिए जगह-जगह स्पीकर लगाए गए हैं वह जब अंदर से बताएंगे तो हमारा आदमी उनको गाइड करके आसानी से बाहर निकल जाएगा।

REPORTED BY – AZAM KHAN

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR