सड़क हादसे में गुजरात मजदूरी करने जा रहे 8 लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर

UP Special News

अलीगढ़/जनमत 01 अक्टूबर 2024। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित भानेरा गांव के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है जब एक कार चालक ने सामने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में अपनी कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गहरे बम्बे में जा गिरी। कार पलटते ही गुजरात मजदूरी करने जा रहे उसमें सवार आठ लोग लहूलुहान हो गये। खाई में गाड़ी पलटते हुए देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू करते हुए घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सुचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी खैर लाया गया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर जिला मलखान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस घायलों से हादसे को लेकर जानकारी करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


खेर क्षेत्र के गांव बरका निवासी नईम ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह अपने भाई अजीज खान समेत आठ लोगों के साथ ईको कार में सवार होकर अलीगढ़ मथुरा के रास्ते गुजरात मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। तभी अलीगढ़ पलवल मार्ग स्थित भानेरा गांव के पास सामने से तेज रफ्तार के साथ आ रहे ट्रक को बचाने के चलते 8 मजदूरों से भरी ईको कार पुलिया को तोड़ते हुए सड़क किनारे पानी से भरे गहरी बम्बे में पलट गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा कार के अंदर फसें घायलों को बाहर निकालते हुए उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भर्ती कराया गया। वही एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जेसीबी मशीन मौके पर बुलाकर सड़क किनारे गहरे बम्बे में पलटी कार को बाहर निकलवाते हुए सुरक्षित जगह पर खड़ा कराया गया। पुलिस हादसे को लेकर घायलों से जानकारी करते मामले की जांच पर कार्रवाई करने में जुटी है।

REPORTED BY – AJAY KUMAR

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR