राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए नृपेंद्र मिश्रा पहुंचे अयोध्या

UP Special News

अयोध्या/जनमत 3 अक्टूबर 2024। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुँचे। यहाँ उन्होंने राम मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी दी। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि आज से राम मंदिर के शिखर का निर्माण शुरू हो जाएगा। शिखर की ऊंचाई 161 फीट की है। चार माह में पूर्ण शिखर का निर्माण कार्य सम्पन्न हो जाएगा। मंदिर के सभी निर्माण कार्य आने वाले 4 महीने में पूर्ण होंगे। उन सब पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहाकि परिसर में बन रहे सप्त मंदिर जो सात ऋषियों मुनियों के मंदिर हैं इसके निर्माण में अब तेजी आ गई है, उम्मीद है कि आने वाले चार माह में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। राम मंदिर के निर्माण में गति लाने के लिए तीन दिन की समीक्षा बैठक होनी है। किस तरह से निर्माण में गति लाई जाए, मजूदरों की कमी हो तो कैसे बढ़ाई जाए, तकनीकी लोगों की यदि कमी है तो उसमें बढ़ोतरी किस प्रकार से की जाए इस पर समीक्षा बैठक होनी है।

REPORTED BY – AZAM KHAN

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR