प्रतापगढ़/जनमत 15 अक्टूबर 2024। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुआ प्रतापगढ़ का ऐतिहासिक भरत मिलाप। दुल्हन की तरह सजा भरत चौक। लाखों की संख्या में भरत मिलाप देखने के लिए उमड़ा लोगों का जन सैलाब। भरत मिलाप में डीजे और झांकियां देख भाव विभोर हुए लोग। लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जिले की फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात की गई थी। बावजूद इसके मारपीट के बीच संपन्न हुआ प्रतापगढ़ का ऐतिहासिक भरत मिलाप।
थोड़ी सी धक्का मुक्खी और वाद विवाद के बीच युवकों ने जमकर चलाये लात और घूसे बेल्ट से किया प्रहार। दो-तीन युवकों के सिर में आई गंभीर चोट उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती। इतनी सुरक्षा के बाद भी मारपीट करने में सफल रहे भरत मिलाप देखने आए युवक। राम और भारत को गले मिलते ही जय श्री राम के नारों से गुलजार रहा भरत चौक। जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सहित सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने उतारी राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की आरती।
REPORTED BY VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR